अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर सरस्वती पूजा पंडाल में 2 युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार यह घटना बरौनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 फुलवड़िया थाना क्षेत्र के फुलवड़िया गंज धोबी टोला की है.
बुर्का पहनकर किया डांस
जानकारी के अनुसार सोमवार रात फुलवड़िया गंज धोबी टोला में सरस्वती पूजा पंडाल में 2 युवकों ने बुर्का पहनकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में युवक अश्लील गानों पर डांस करते दिख रहे हैं. उन्होंने कई हिंदी गानों पर भी डांस किया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पूजा समिति और डांस करने वाले युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल जांच जारी है.
पुलिस ने मामले की जांच की
एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फुलवड़िया थाना क्षेत्र के धोबी टोला वार्ड नंबर-20 में सरस्वती पूजा के दौरान 2 युवक बुर्का पहनकर डांस कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फुलवड़िया गंज धोबी टोला में सरस्वती पूजा पंडाल में सोमवार रात कुछ युवकों ने मुस्लिम महिलाओं की तरह कपड़े पहनकर डांस किया. सूचना मिलते ही फुलवड़िया थाना के पुअनि मृणाल गौरव और विनीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. मौके पर मौजूद लोगों और सरस्वती पूजा के लाइसेंस धारक से पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: HPV टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य बना बिहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें