Abhishek Banerjee Vs Om Birla: केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) पर चर्चा के दौरान बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) के बीच के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। TMC सांसद ने बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि ये दो सहयोगियों के लिए तैयार करने वाला करार दिया। वहीं पिछली लोकसभा में लाए गए किसान बिल और किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल उठाए। इस पर स्पीकर ने जोर देकर कहा कि चर्चा हुई थी। यह कानून बाद में वापस ले लिए गए थे। पिछली बातों को जिक्र अभी मत करे। इस पर तमतमाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वो 50 साल पहले की बात करेंगे और हम करें तो गलत है।

यूरोप के सबसे शांत और खूबसूरत देश में गोलीबारी, हमलावर की मां समेत 6 लोगों की मौत, कई लोग घायल- Croatia

दरअसल संसद में बजट पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अभिषेक के संबोधन के दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब स्पीकर ने उन्हें टोका। स्पीकर ओम बिरला ने अभिषेक को नसीहत देते हुए कहा कि जब स्पीकर बोलता है तो बोलता है।

योगी राज में BJP नेता का एनकाउंटर, कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार इनाम- BJP leader Encounter

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसबा क्षेत्र के सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि इन बिलों को लेकर न तो विपक्ष से न ही किसान संगठनों से सलाह ली गई थी और इन्हें सदन में बिना चर्चा के पारित कर दिया गया था। इसको लेकर सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा किए जाने पर बनर्जी ने उसे बहस की चुनौती दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि सदन में चुनौती नहीं, अपनी बात कहें।

‘अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो, कहां से आई हो…’, विधायक रेखा देवी को CM नीतीश कुमार ने लगाई फटकार, वीडियो हुआ वायरल – MLA Rekha Devi

बहस के लिए दिया ओपन चैंलेज

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, ”किसान बिल बिना विपक्ष और किसान संगठनों से मशवरा किए लाया गया. इसको लेकर किसानों ने बहुत व्यापक विरोध प्रदर्शन किया…”  इस पर बीजेपी के सांसदों ने शोर मचाया तो उन्होंने कहा कि, ”मैं अपनी बात रोक रहा हूं। मैं बीजेपी से सवाल पूछ रहा हूं… मिनिस्टर को इसका जवाब देना है.. इनमें से कोई भी अगर जवाब देना चाहता है, कोई भी मीडिया चैनल तय कर ले, टाइम बता दे, मैं आ जाऊंगा। इनके सीने में दम है और अगर हिम्मत है तो…मैं इन्हें बहस करने के लिए चैलेंज देता हूं…” लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ”आप चुनौती मत दीजिए, अपनी बात कहिए ..  बाहर चुनौती दीजिए, सदन में नहीं.”  अभिषेक बनर्जी ने कहा- ‘जी’ फॉर गारंटी, ‘जी’ फॉर घोटाला… नीट घोटाला… गारंटी विथ जीरो वारंटी।

New Tax Slab: सालाना 10 लाख कमाई पर भी 1 रुपया नहीं लगेगा Income Tax, जानिए न्‍यू टैक्‍स रिजीम से अब कितना बचेगा पैसा? ITR भरने से पहले पढ़ ले ये खबर

‘जब स्पीकर बोलता है, तो वह सही बोलता है’

ओम बिरला ने कहा कि, ”इस रिकार्ड को क्लियर कर लो. इस सदन में साढ़े पांच घंटे चर्चा हुई थी, किसान विधेयक पर। अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”बिल पर कोई चर्चा नहीं हुई। इस पर बिरला ने कहा, ”जब स्पीकर बोलता है, तो बोलता है, और वह सही बोलता है। आप करेक्ट करो अपने आप को। मैं जब बोल रहा हूं, तो मैं कभी गलत नहीं बोल सकता।

NEET-UG Exam: 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट दोबारा जारी होगा, फिजिक्स के ग्रेस मार्क वापस लिए जाएंगे

जवाहरलाल नेहरू का नाम क्यों लिया गया?

चर्चा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने 2016 में की गई नोटबंदी का जिक्र किया जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि माननीय सदस्य आप वर्तमान बजट पर बात करें क्योंकि 2016 के बाद तो काफी समय निकल गया, इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कोई पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की बात बोलेगा तो आप कुछ नहीं कहेंगे और मैं 2016 की नोटबंदी की बात कर रहा हूं तो आप कह रहे हैं कि वर्तमान बजट पर बोलिए. अभिषेक बनर्जी बोले कि ये पक्षपात नहीं चलेगा क्योंकि जब कोई इमरजेंसी के मुद्दे को उठाता है तो आप चुप रहते हैं।

BJP के इस दिग्गज नेता ने वित्त मंत्री सीतारमण को नाचने-गाने वाली कहा, बोले- बजट उसके बस..! – Union Budget 2024

दो लोगों को खुश रखने के लिए बनाया गया बजट

इससे पहले बनर्जी ने अपने संबोधन में बजट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा जिस पर सत्ता पक्ष, विशेषकर बंगाल के बीजेपी सांसदों की ओर से प्रतिक्रिया आई। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि बजट में “दृष्टिकोण की स्पष्टता” का अभाव है और इसका उद्देश्य देश के 140 करोड़ लोगों को राहत प्रदान करने के बजाय भाजपा के गठबंधन सहयोगियों को संतुष्ट करना है।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H