रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. शहर के एमडी मोदी मेमोरियल अस्पताल में एक मरीज के मौत का मामला अब तूल पकडने लगा है.मामले मे डॉ. संतोष मोदी ने अपने अस्पताल मे लगे सीसीटीवी कैमरा का फूटेज निकालते हुए मृतक के परिजनो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

डॉक्टर ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है. बता दें कि इस सीसीटीवी फूटेज में साफ दिख रहा है कि मरीज के परिजन डॉक्टर से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच फूटेज में ये भी देखा जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन किस तरह बीच बचाव कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि आईएमए डॉ. संतोष मोदी इसकी शिकायत एसपी,कलेक्टर से करते हुए सुरक्षा की मांग करने की भी तैयारी में है.

बता दें कि शहर के मोदी मेमोरियल अस्पताल में कुछ दिन पूर्व बुडेना गांव के बजरंग लाहिया ने अपने छोटे भाई अमरजीत लाहिया को इलाज के लिए भर्ती कराया था. लेकिन मरीज की हालत इतनी खराब थी कि उसे रात को ही बिलासपुर रेफर कर दिया. जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

इसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉ.संतोष मोदी पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने ही शव रख कर प्रदर्शन किया था. परिजनों ने मांग की थी कि डॉक्टर के खिलाप कार्रवाई की जाए.जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई करने आ आश्वासन दिया था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0NZa27u8k50[/embedyt]