उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में कार्यरत केएसएस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मंदिर के सहायक पुजारी ने व्हीलचेयर से टकराने की बात पर कर्मचारी को पीट दिया। घटना का VIDEO भी सामने आया है। मामले को लेकर मंदिर प्रशासन का कहना है कि कर्मचारी की लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इसका VIDEO अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बड़ी खबरः शराब व्यवसायी के घर ED की रेड, कार्रवाई जारी, घर के बाहर पुलिस का पहरा

दरअसल, श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार को केएसएस कंपनी का कर्मचारी भगवान जयपाले व्हीलचेयर पर बिठाकर एक दिव्यांग श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान काले गेट के आगे खड़े सहायक पुजारी मंगेश गुरू के पैर से व्हीलचेअर टकरा गई। इसी बात से नाराज पुजारी ने कर्मचारी को दो तीन झापट मारकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुजारी कर्मचारी को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

दर्दनाक हादसा: बेकाबू डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, महिला समेत 2 लोगों की मौत, ड्राइवर फरार

मामले को लेकर मंदिर प्रशासन के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने बताया कि उनके पास अभी कर्मचारी की ओर से लिखित शिकायत नहीं पहुंची है। जिस कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हुई है, वह मंदिर में कार्यरत केएसएस कंपनी का कर्मचारी है। इधर बताया गया है कि कर्मचारी और सहायक पुजारी के बीच समझौता होने से शिकायत नहीं की गई है। गौरतलब है कि इन दोनों श्री महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंदिर में इस तरह के घटनाक्रम होने के कारण श्रद्धालुओं की भावना भी आहत होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक