पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के परेवापाली के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. इस चेतावनी को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आज ग्रामीणों को मनाने परेवापाली पहुंचे. प्रत्याशियों ने ग्रामीणों को मतदान करने की अपील की. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि मतदान के एक दो दिन पहले आए हो, हम लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार वोट नहीं डालेंगे, हमारा निर्णय अटल है इसे बदल नहीं सकते.
दरअसल परेवापाली गांव के 350 मतदाताओं ने समस्या से तंग आकर चुनाव बहिष्कार का निर्णय ले लिया था. उनके निर्णय के 37 दिन बाद आज बीजेपी प्रत्याशी डमरूधर पुजारी और कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम अलग-अलग समय में परेवापाली पहुंच कर मतदाताओं से सीधी बातचीत की. बीजेपी प्रत्याशी पुजारी 2003 से 2008 तक पहले भी विधायक रह चुके हैं. इस वजह से उन्हें ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी. स्थानीय मंडल पदाधिकारियों व ओडिशा से पहुंचे नेताओं के मध्यस्थता के बाद ग्रामीण बातचीत के लिए राजी हुए और पुजारी को मांग पत्र सौंपा. पुजारी विधायक बनते ही मसले को प्राथमिकता से सुलझाने का भरोसा दिलाया है.
ग्रामीण बोले आपको भी आजमा लेते हैं
जनता के बीच नया चेहरा बनकर कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम सामने आए हैं. पुजारी को सौंपे गए पांच मांगों का पत्र ग्रमीणों ने सजंय को भी सौंपा. इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि आपको भी आजमा कर देखेंगे. जिसके बाद सजंय ने सभी समस्या को साल भर के भीतर सुलझा लेने का वायदा किया. उन्होंने कहा कि वे विधायक बने या न बने, यहां की समस्या को हर हाल में सुलझाएंगे. ग्राम भ्रमण कर सजंय ने अपने लिए वोट भी मांगा.
ग्रामीण बोले, निर्णय से अवगत कराएंगे प्रशासन को
दोनों दल के प्रत्याशियों के अपील के बाद ग्राम के निमाई चरण अवस्थी और प्रमोद ने कहा कि इस बार हम बहिष्कार कर सबक सिखाएंगे. निर्णय लोकसभा चुनाव तक अटल रहेगा.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=71PM5a3C72g[/embedyt]