Cobra Snake Video: भुवनेश्वर. स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों एक कोबरा की जान बचाई. इस सांप ने कफ सिरप की बोतल निगल ली थी. जो सांप के मुंह में ही फस गई और वो इसे निकालने की जद्दो-जहद करता रहा. इसका वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा ने कफ सिरप की एक बोतल निगलने के लिए संघर्ष कर रहा था. घटना भुवनेश्वर की बतायी गयी है. इसका वीडियो प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव (पीसीसीएफ) सुशांत नंद ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है. नंद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भुवनेश्वर में एक आम कोबरा ने कफ सिरप की बोतल निगल ली और उसे उगलने के लिए संघर्ष कर रहा था. स्नेक हेल्पलाइन के स्वयंसेवकों ने बड़े जोखिम के साथ बोतल के निचले
जबड़े को धीरे से चौड़ा करके बोतल के निचले हिस्से के रिम को बाहर निकाला और एक अनमोल जीवन बचाया.
वन्यजीव वार्डन सुभेंदु मलिक ने कहा कि हमें घटना के बारे में जानकारी मिली. मौके पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि कोबरा कफ सिरप की बोतल को उगलने के लिए संघर्ष कर रहा था. बोतल का ढक्कन वाला हिस्सा कोबरा के जबड़े के अंदर था. थोड़ी सहायता के बाद, सांप ने खुद ही बोतल को उगल दिया. मलिक के अनुसार, यह सांप की गलती हो सकती है, जिसके कारण उसने बोतल निगल ली. सांप दर्द में था और कमजोर हो गया था. मलिक ने कहा कि बोतल निकालने के बाद सांप को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया है.