सुकमा। नक्सलियों द्वारा लगाए गए 2 IED को सीआरपीएफ जवानों ने सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया. नक्सली यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सीआरपीएफ 212 बटालियन के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद ने नक्सलियों ने आईईडी को लगा रखा था, लेकिन जवानों की सूझबूझ के कारण नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.

बता दें कि एरिया डोमिनेशन के लिए सीआरपीएफ की 12वीं बटालियन के जवान निकले थे. किस्टारम और पलोड़ी के बीच कासाराम नाले के पास नक्सलियों ने 2 IED लगा रखी थी. जवानों ने सुरक्षित तरीके से इसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही किस्टारम और पलोड़ी के बीच नक्सलियों ने माइंस प्रोटेक्टेड व्हीकल यानि एमपीवी को ब्लास्ट कर दिया था, जिसमें 9 जवान शहीद हो गए थे.

IED ब्लास्ट का वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=s1YBvEMYZnc[/embedyt]