तेलंगाना. कई राज्यों की पुलिस ने #KiKiChallenge करने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है. इसके बावजूद भी कई लोग चलती गाड़ी से उतर कर इस गाने पर थिरकते हुए अपना वीडियो बना रहे हैं. कई लोग तो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान खींचने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना के किसानों ने भी एक वीडियो बनाया है. जिसने कई कीकी चैलेंजरों की वीडियो से ज्यादा व्यूअर्स बना लिए हैं.

दरअसल तेलंगाना के किसानों ने अपनी बैलों की जोड़ी के साथ यह वीडियो बनाया है. 30 सेंकेंड की इस वीडियो में दो किसान खेत में हल जोत रहे दो बैलों के साथ इस वीडियो में नाचते दिख रहे हैं. यह वीडियो ना सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अमेरिका के एक टीवी शो की होस्ट ट्रेवर नोआ ने इस वीडियो को #KiKiChallenge का विजेता भी घोषित कर दिया है.

माय विलेज शो नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई इस वीडियो को अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी रिट्वीट किया है. विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट कर के वीडियो शेयर की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ये एकलौता ऐसा #KiKiChallenge है जिसे में मंजूरी दूंगा. देशी तरीका और सबसे सुरक्षित भी. #KiKiChallenge के इस तरीके को ट्विटर पर लोग जम कर लाइक कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह तरीका सबसे सुरक्षित और सबसे मजेदार है.

देखिये वीडियो…