पत्थलगांव. एक कार और बस में हुई जोरदार भिड़ंत के बाद स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई. इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि उन्होंने हादसे के बाद बस को ही आग के हवाले कर दिया. हाालांकि आग लगाने के पहले ग्रामीणों ने बस में सवार सभी यात्रियों को बस से उतरने का मौका दिया. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में काफी तनाव की​ स्थिति बनी हुई है.

मामला बाकारूमा और लैलूंगा के बीच का है जहां विपरीत दिशा से आर रही एक आल्टों कार और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरादार थी कि कार में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो बस में सवार यात्रियों को बस से उतने को कहा और बाद में बस को आग लगा दी. आग लगाते ही बस धू धूकर जल उठी.बताया जा रहा है कि यह बस दुर्गा ट्रेवल्स की है जो कि लैलूंगा से अम्बिकापुर चलती है.

इस बीच घटना स्थल पर काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. वही घटना के बाद जानकारी मिलने पर रैरूमा पुलिस चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और इस घटना में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=G5PNie0JDAk[/embedyt]