Jagdeep Dhankhar and Mallikarjun Kharge in Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र जारी है। सत्र के सातवें दिन राज्यसभा सभापति (Rajya Sabha Chairman) जगदीप धनखड़ और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच ही जमकर बहस हो गई। चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के बार-बार उठने और टोकने से नाराज धनखड़ ने खड़गे को बैठने के लिए कहा। इसपर खड़गे ने कहा कि- मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं। यहां मुझे देश की जनता लाई है। इसपर धनखड़ ने फटकार लगाते हुए कहा कि- मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता, आपको किसने बनाया, ये आप जानें।
दरअसल संसद सत्र का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। राज्यसभा में नेता विपक्ष खड़गे और सभापति धनखड़ के बीच जमकर बहस हो गई। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं। न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया।
इस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता। आपको किसने बनाया, ये आप जाने। कितने मौके आए जब आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा, मैंने आपकी प्रतिष्ठा को बचाया।
राज्यसभा सभापति ने कहा कि- आप हर बार चेयर को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते। आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना कुछ समझे कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कभी भी अध्यक्ष की इतनी अवमानना नहीं हुई। आपके लिए सोचने का समय है। आपकी गरिमा पर कई बार हमला हुआ है। मैंने हमेशा आपकी गरिमा की रक्षा करने की कोशिश की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक