शशि देवागंन, राजनांदगांव. देश मे लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकताओं ने मोटर साइकिल में आग लगा अपना विरोध जताया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी की है.

लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल की कीमत को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ देश सहित प्रदेश में विपक्ष सहित अन्य राजनेतिक दलो द्वारा धरना और विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के सैकडो कार्यकर्ताओं ईमाम चौक से रैली निकालकर जयस्तभ चौक पहुंचे और वहा पर मोटर सायकल को जलाकर अपना विरोध जताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के रमन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान छत्तीसगढ़ जतना कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मेहूल मारू ने बताया कि यदि सरकार की ओर से डीजन और पेट्रोल के दामों में काटौती नहीं की गई तो वे लोग आने वाले समय में और भी उग्र आन्दोलन करेंगे.

वहीं जनता कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात ​कर दिया गया था. जिन्होंने जनता कांग्रेस द्वारा मोटरसायकल को जलाने की कोशिश को नकाम कर दिया.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ju7AZZ4NBB8[/embedyt]