इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले. कई कार्यकर्ताओं को चोटें आने की बात कही जा रही है. विधायक उषा ठाकुर माइक पर कार्यकर्ताओं को समझाइश देती रही लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी.

सांकेतिक फोटो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर इंदौर पहुंचे. इस दौरान शहर में उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए मंच बनाए थे. विधायक उषा ठाकुर के क्षेत्र इमली बाजार में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए थे, तभी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.


मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक उषा ठाकुर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही है, इस दौरान एक कार्यकर्ता दूसरे नेता की तख्ती लेकर पहुंच गया. इससे दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे की जमकर मारपीट की. इस दौरान उषा ठाकुर कार्यकर्ताओं का समझाइश देती रही कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता है, आपस में लड़ाई नहीं करते. फिर भी भाजपा कार्यकर्ता बात नहीं माने और मारपीट करते रहे.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7m9y36Ill_I[/embedyt]