रायपुर. पुलिस को कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और समाज को भी इस ओर जागरुक करने के लिए बनाया गया है. लेकिन जब पुलिस ही अपनी वर्दी का गलत फायदा उठाने लगे और नियमों को ताक में रख दे दो सवाल खड़े होना लाजमी है. दरअसल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर महिला पुलिस कर्मियों की दबंगई देखने को मिली है.

वीडियो राजधानी के गुढ़ियारे इलाके के नर्मदा पारा का बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों महिला पुलिस कर्मी एक ही स्कूटी में सवार हो कर जा रहीं थी कि अचनाक उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वे गिर पड़ी. जिसके बाद वहीं पास खड़े ऑटो चालक ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो इन तीनों महिला कर्मियों ने गुस्सा ऑटो चालक पर ही उतार दिया. इतना ही नहीं चालक को गालियां भी दी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस ऑटोचालक की गाड़ी सड़क किनारे ही खड़ी थी. इसी बात से खफा इन तीन पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की.

इसी दौरान वहां खड़ी लड़की  इस पूरी घटना का वीडियो बना रही थी. जिसके साथ भी तीनों पुलिस कर्मियों ने मारपीट की और उसका फोन ही छीन लिया. लेकिन युवती ने जैसे तैसे उनसे फोन छुड़ा लिया और सीधे पहुंच गई महिला सेल.  लेकिन यहां भी सेल की अधिकारियों ने युवती पर ही गुस्सा उतार दिया.

राजीव पाण्डेय अवार्ड से सम्मानित है लड़की

लड़की ने पूरे घटना की आप बीती लल्लूराम के साथ साझा की है और बताया है कि उसने पुलिस के पास शिकायत करने से पहले इसलिए ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल की क्योंकि उसे डर था कि कहीं ये वीडियो पुलिस डीलिट ना करे दे.लड़की ने अपना नाम निधी दुबे बताया है जो नेट बाल की नेशनल प्लेयर है और 11 से 12 नेशनल गेम्स खेल चुकी है. इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा शहीद राजीव पाण्डेय अवार्ड से  भी सम्मानित है. साथ ही युवती ने कहा कि उसके साथ भी इन तीनों पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है जिसके निशान उसके शरीर पर भी हैं.

लड़की ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया है कि उसे 2.30 घंटे तक बैठाया गया और उसकी शिकायत भी महिला सेल ने दर्ज नहीं की है. इधर पुलिस के आला अधिकारियों ने तीनों महिला पुलिस कर्मी को आरपीएफ का बताया है और कहा है कि घटना की पूरी जानकारी आरपीएफ के अधिकारियों को दे दी गई है.

 

देखिए वीडियो:[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nH7O_ZB57HE[/embedyt]