कोलारस. टोल नाके के दुस्साहस का शिकार शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा का डेढ़ करोड़ रुपये का रथ भी हो गया. टोल चुकता नहीं करने पर टोल संचालक ने 35 मिनिट तक इस रथ को रोके रखा.सीएम का रथ रोकने की खबर लगते ही भोपाल तक अफरातफरी मच गई. फिर आनन फानन में पुलिस का फॉलो गार्ड भेजा गया. तब जाकर सीएम के रथ टोल प्लाजा से निकल सका.

ये घटना शिवपुरी जिले के कोलारस ब्लॉक स्थित पूरणखेड़ी टोल प्लाजा की है. जहां शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा का रथ भोपाल से भिंड के लिए रवाना किया गया था. लेकिन, इस टोल नाके पर रथ के ड्रायवर से टोल टैक्स की मांग की गई. तो ड्रायवर ने मुख्यमंत्री का रथ होने का हवाला दिया. लेकिन, टोल संचालक ने बिना टैक्स लिए इस रथ को पास करने से इनकार कर दिया. जबकि, रथ पर सीएम के बड़े बड़े फोटो भी लगे हुए थे और जन आशीर्वाद यात्रा भी बड़े बड़े अक्षर में लिखा हुआ था. सीएम के रथ को टोल प्लाजा पर 35 मिनिट खड़े रहना पड़ा.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, बाद में रथ चालक ने भोपाल फ़ोन किया, जिसके कुछ देर बाद टोल प्लाजा पर भोपाल से किसी का फ़ोन आया. इसी बीच पुलिस का फॉलो वाहन भी आ गया. जो टोल प्लाजा से जन आशीर्वाद रथ को ले गया.

लेकिन जब तक इस जन आशीर्वाद रथ को ले जाया जाता, उसके पहले ही कुछ लोगों ने टोल प्लाजा से गुजर रहे इस रथ का पीछा कर वीडियो बनाया, जो अब बायरल हो रहा है..!

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T4-dUw1AIi4[/embedyt]