भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देहद्रोही मामले में आज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए टीटी नगर पुलिस थाने पहुंचे और वहां मौजूद एसपी राहुल सिंह लोढ़ा से बोले-‘यदि मैं देशद्रोही हूँ तो मुझे गिरफ्तार करें।’ इस पर एसपी ने कहा कि आपके खिलाफ ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है, इसीलिए आपको गिरफ्तार नहीं कर सकते। दिग्विजय के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।

बाद में दिग्विजय सिंह ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं देशद्रोही हूं, मतलब मेरे से देश की एकता और अखण्डता को खतरा है, इसलिए में टीटी नगर थाना में गिरफ्तारी देने आया हुं, क्योंकि मेरा घर श्यामला हिल्स में है। दिग्विजय ने कहा कि मुझे टीटी नगर थाना ने लिखित में दिया है कि मेरे खिलाफ देशद्रोही का कोई केस रजिस्टर्ड नही है, इसलिए अब मैं शिवराज सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूँगा।इसके बाद दिग्विजय टीटी नगर थाना प्रभारी से लिखित पत्र प्राप्त कर लौट गए।

दिग्विजय ने मीडिया से यह भी कहा कि शिवराज सिंह चौहान झुठ बोलते है, मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे है। अब मेरे पास लिखित में प्रमाण है,इसलिए अब मैं शिवराज के खिलाफ कोर्ट जाऊँगा। उमाभारती ने मेरे ऊपर मानहानि का आरोप लगाया था, लेकिन 15 साल में आरोप सिद्ध नहीं कर पाए, अब समझौते का बोल रहे है. 15 साल हो गए मेरे ऊपर एक आरोप सिद्ध नहीं कर पाये। मैं शिवराज को मजबूर कर दूँगा, उन्हें मुझसे माफी मांगनी होगी।

इस दौरान दिग्विजय ने शिवराज पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि शिवराज खुलेआम भ्रष्टाचार करते है। व्यापमं, रेत खनन, ई टेन्डोरिंग, पोषण आहार में शिवराज का परिवार लिप्त है। मै शिवराज सिंह को चुनौती देता हूं, मेरे से किसी भी मंच पर बहस कर लें। शिवराज के राजा महाराजा के द्वारा परेशान करने के बयान पर दिग्गी ने कहा कि 1947 में राजा महाराजा खत्म हो चुके है। शिवराज के बयान से देश मे माहौल खराब हुआ है। गौरतलब है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों सतना में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि कांग्रेस धोखेबाज और दिग्विजय सिंह देशद्रोही हैं।

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sXD-S5z6MRk[/embedyt]