दिलशाद अहमद,सूरजपुर. लगातार विवादों में रहने वाला SECL बिश्रामपुर फिर से एक बार सुर्ख़ियों में है,इस बार वजह है एक वायरल विडियो. इस विडियो में SECL  बिश्रामपुर के जी एम सहित अन्य आला अधिकारी डस्टबिन से कचरा गिराकर सफाई करते हुए फोटो खिचवाते दिख रहे हैं. इस बारे में SECL के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. वहीं स्थानीय लोग अब संबंधित अधिकारियों पर कारवाई की मांग कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से लाखों लोग जुड़ कर अपने घर से लेकर अपने आसपास को साफ़ सुथरा करने में लगे हुए हैं. वहीं SECL बिश्रामपुर के अधिकारी स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाने में लगे हुए हैं.दरअसल 16 से 30 जून तक को SECL स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है.

 

इस क्रम में 28 जून को SECL बिश्रामपुर के जी एम सहित अन्य आला अधिकारी और क्रमिक नेता सफाई करने के लिए बिश्रामपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचे थे. वहां पहले से ही स्टेशन साफ़ था,लेकिन इन लोगों को तो झाड़ू लगाते फोटो खिचवानी थी. तब इन लोगों ने पास में रखे डस्टवबिन में पड़े कचरे को पहले तो स्टेशन में गिराया फिर झाड़ू लगाते फोटो खिंचवा कर अपनी पीठ थपथपाई.

कर्मचारी ने अपने कैमरे में किया कैद

लेकिन SECL अधिकारियों के इस करतूत को वहीं के एक कर्मचारी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद इस वीडियो को लेकर चर्चा आम हो गई है और अब स्थानीय लोग सम्बंधित अधिकारियों पर कारवाई की मांग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि आज भी SECL की कालोनियां गन्दगी से भरी पड़ी हैं. लेकिन इन अधिकारियों का ध्यान वहां नहीं जाता है. बल्कि फोटो खिंचाने के लिये झाड़ू लेकर खड़े हो जाते हैं. SECL केंद्र सरकार की संस्था है. ऐसे  में ये कंपनी प्रधानमंत्री को स्वच्छ भारत अभियान को कितना सफल बनाएगी ये साफ़ तौर पर दिख रहा है.

देखिए वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RWGrxWiwIfM[/embedyt]