गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. टाउन हॉल खरसिया मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में पटाखे की चिंगारी से ओपी चौधरी और भाजपा कार्यकर्ता बाल-बाल बचे. रावण दहन के दौरान लगाए गए राकेट की चिंगारी चेहरे और सर के बाल पर लपटें आने लगा, जिससे से ओपी चौधरी बाल-बाल बचे. बड़ी आगजनी की हादसा होते-होते टल गया.

दशहरा मेला स्थानीय टाउन हाल मैदान में आयोजित की गई. विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा यहां 40 फीट ऊंचा रावण पुतला का निर्माण किया गया था. दशहरा मेला में रावण दहन के पूर्व टाउन हाल मैदान में आतिशबाजी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी चौधरी पूर्व कलेक्टर रायपुर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा किया गया. पिछले कई वर्षों से आ रही परिपाटी के अनुसार रावण दहन की अध्यक्षता स्थानीय विधायक के द्वारा किया जाता रहा है.

वहीं खरसिया विधायक उमेश पटेल पूर्व वर्षों में मुख्य अतिथि रहा करते थे. इस बार कार्यक्रम में नजर ही नहीं आए जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि कुबेरों की नगरी में अचानक ऐसा परिवर्तन कैसे हुआ. रावण दहन के दौरान लगाए गए राकेट की चिंगारी चेहरे और सर के बाल पर लपटें आने लगा, जिससे से ओपी चौधरी बाल-बाल बचे. बड़ी आगजनी की हादसा होते-होते टल गया.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4AsyD5jLITk[/embedyt]