रायगढ़. राजा साहब यानि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला. सिंहदेव अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान एक गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने पहले तो गौशाला का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा. उसके बाद उन्होंने एक बाल्टी ली और गौशाला में खड़ी एक गाय के पास जाकर बैठ गये, फिर उन्होंने गाय को दुहने की कोशिश की, लेकिन वे ठीक से गाय नहीं दुह सके. तभी पास खड़े एक व्यक्ति ने राजा साहब को बताया कि गाय को कैसे दुहा जाता है. फिर क्या था राजा साहब ने लगातार गाय को दुहना शुरू कर दिया. इसके बाद राजा साहब वहां से उठे और गाय को दुलार करते हुए चले गये.

राजा साहब ​को गाय दुहता देख आस पास खड़े लोग अचंभित हो गये. उनके लिए यह सब अजीब था. राजा साहब जब दूध दुह रहे थे तो वहां मौजूद लोग मुस्कुराते नजर आये.

 

यह पूरा वाक्या तब देखने को मिला जब कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन टीएस सिंहदेव लोगों से चर्चा करने रायगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने अलग-अलग समुदाय और सामाजिक संस्थाओं के लोगों से मुलाकात कर उनसे जनघोषणा पत्र के लिए रायशुमारी की. इसी बीच वे पटेलपाली सब्जी मंडी भी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के साथ चौपाल लगायी और उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया. उसके बाद सिंहदेव चक्रधर गौशाला में गौसेवा समिति के सदस्यों से मुलाकात की.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NQz1_jOsqug[/embedyt]