रायपुर- भूपेश मंत्रिमंडल के विस्तार में बस्तर संभाग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कोंडागांव से आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी का इजहार किया. इन कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद बाहर निकलते समय अपने विधायक मोहन मरकाम के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और कहा कि उनके साथ हुए अन्याय को लेकर वे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपेंगे.

कोंडागांव के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री बृजेन्द्र राठौर के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की और मोहन मरकाम को बस्तर का शेर और उत्कृष्ट विधायक बताते हुए उन्हें मंत्री नहीं बनाने पर खुल तौर पर नाराजगी जाहिर की. इनका कहना था कि बस्तर में 11 सीट जीतने के बाद भी संभाग से केवल एक को मंत्री बनाया गया,जबकि यहां से कम से कम तीन विधायकों को मंत्री बनाना था. इनका कहना था कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के विकास को कांग्रेस अपनी प्राथमिकता बताती है,जबकि मंत्रिमंडल के गठन से यह साफ है कि बस्तर को और वहां के आदिवासियों के साथ छलावा हुआ है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दुुर्ग संभाग से 5-5 मंत्री बना दिया,लेकिन बस्तर के हितों का ध्यान नहीं रखा.इन्होंने ये भी आरोप लगाया कि रात तक विधायक मोहन मरकाम का मंत्रिमंडल में रखा जाना तय था,लेकिन आधी रात को उनका नाम सूची से हटा दिया गया. कोंडागांव के जिला महामंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हमेशा बस्तर संभाग को अच्छा प्रतिनिधित्व मिलता रहा है,लेकिन 11 सीट जीतने के बाद भी बस्तर से केवल एक मंत्री बनाये जाने से उन्हें बेहद निराशा हुई है और इन तमाम बातों को लेकर वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखेंगे.

देखिये वीडियो..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1tV7u86mD5U[/embedyt]

 

देखिये वीडियो..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=maJr-hniaaw[/embedyt]