कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दिन पर दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां शहर की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े दो चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। जिसमें सिर्फ 22 मिनट में सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत 22 लाख के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

मंदिर परिसर में दे दनादनः आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक मजदूर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी माधव नगर में रहने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता के घर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें चोरों ने 22 लाख के गहने व नगदी चुरा कर ले गए। घटना 20 मई की दोपहर की बताई जा रही है। जब व्यापारी अपने परिवार के साथ श्रीनाथ घूमने गए हुए थे, इसके बाद जब घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा की उनके घर में चोरी हो चुकी है।

Video: होटल की थाली में निकला कॉकरोच, मैनेजर ने मानने से किया इंकार; ग्राहक ने की फूड इंस्पेक्टर से शिकायत

जिसके बाद व्यापारी मनीष गुप्ता ने बुधवार को झांसी रोड थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। 19 मई को वह अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी गए हुए थे। मनीष एक अस्पताल का संचालन और प्रोपर्टी का काम करते हैं। उनके मकान पर रात में चौकीदारी के लिए गार्ड तैनात थे। दिन में भी मकान पर एक युवक मौजूद रहता था। 20 मई को दोपहर में मकान पर मौजूद युवक जब खाना खाने गया तभी दोपहर 2 बजे घर में चोर घुस गए। चोर मकान में लगभग 22 मिनिट तक रहे और इस अवधि में घर के अंदर अलमारी के ताले तोड़कर चोर हार, सोने के सिक्के गहने व लगभग 6 लाख रुपए की नगदी सहित समेट ले गए।

वहीं इस चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो अज्ञात चोर घर के अंदर आते और चोरी कर बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H