रवि गोयल, जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारी विजय निर्मलकर दफ्तर में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार करता था. जिसके खिलाफ शिकायत करने के बाद कलेक्टर नीरज बनसोड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है. इस अधिकारी के हरकत से तंग आकर महिला कर्मचारियों सहित कार्यालय के 28 लोगों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. एक बार फिर लल्लूराम डॉट की खबर का असर हुआ है.
जिला पंचायत सीईओ करेंगे मामले की जांच
इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत जिम्मा सौंपा है. जिसके बाद पंचायत सीईओ ने एक फिर से शिकायतकर्ता को बुलाकर उसका बयान लिया है. इसी बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि बीपीएम पर महिला द्वारा लगाया गया आरोप सही पाया गया है. विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले में पूरी तरह से जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ सक्त कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता ने पहले भी कर चुकी है शिकायत
वहीं मामले में पीड़ित महिला कर्मचारियों ने अधिकारियों से लिखित में शिकायत देकर कहा है कि विजय निर्मलकर के द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील हरकत की जा रही है. इस मामले की पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके बाद मामले की शिकायत कलेक्टर को सौपी गई थी.
इसे भी पढ़ें- दो साध्वी के साथ बंदूक की नोक पर किया गया सामुहिक बलात्कार, सीएम को पत्र लिखकर पीड़िता ने की शिकायत, पुलिस ने किया मामला दर्ज
ये था पूरा मामला
बता दें कि अधिकारी विजय निर्मलकर दफ्तर में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में ही पोर्न वीडियो देखता है. कंप्यूटर पर अश्लील वीडियो और फोटो डाऊनलोड करता है. महिलाओं के साथ अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार करता था. महिला कर्मचारियों ने शिकायत में कहा है कि बीपीएम विजय निर्मलकर महिला कर्मचारियों पर बुरी नजर रखता है. कई महिला कर्मचारियों से अश्लील हरकत की बात भी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बीपीएम विजय निर्मलकर के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है. अब देखना ये होगा कि कलेक्टर को इस मामले की रिपोर्ट सौपने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.