संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा में दोपहर 2 बजे से लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है जोकि रात 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान सत्तापक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों का जवाब दे रही है। इस चर्चा के दौरान AIMIM प्रमुख असादुदीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाज़त देती है?… हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती। क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है, अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देखिए। ये बहुत अफ़सोस की बात है… पहलगाम किसने किया? हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं। ये चार चूहे कहाँ से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?…”

‘तो भारत पाक से लड़ रहा होता…’, भारत के सीजफायर के दावों को खारिज करने के बाद ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया, फिर लिया युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

क्या चीन ने हमसे कहा था कि सीजफायर कर लो- ओवैसी ने पूछा सवाल

ओवैसी ने कहा, “क्या आपने (सरकार) चीन से पूछा कि पाकिस्तान को क्यों दिया हथियार. क्या चीन ने हमसे कहा था कि सीजफायर कर लो. कैसे पाकिस्तान हमारे पायलट्स की बातों को सुना?”

‘डोनाल्ड ट्रम्प का मुंह बंद कराओ नहीं तो मैकडॉनल्ड बंद कराओ…,’ सीजफायर पर US राष्ट्रपति के दावे की संसद में जयशंकर ने निकाली हवा, दीपेंद्र हुड़्डा ने भी कर डाली अजीब मांग

‘एक गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर…’

ट्रंप के सीजफायर वाले दावा का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘एक गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करता है, ये आपका नेशनलिज्म है। मेरा सवाल सरकार से है कि हम अमेरिका के मित्र देश हैं। क्या वे दोस्ती निभा रहे हैं। अगर आप ट्रम्प के बयान को गलत कह रहे हैं, तो अपने पायलट्स की तारीफ करिए। आप वो भी नहीं कर रहे।’

‘POK लेने का सही था मौका..’, संसद में उद्धव गुट के सांसद का PM मोदी पर निशाना, विदेश मंत्री बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर तक सीमित नहीं रहेगा भारत का जवाब’

‘भारत में दहशत फैलाना चाहते हैं PAK और ISI’

ओवैसी ने कहा, ‘भारतीय सेना ने बहावलपुर में हमला कर दहशतर्गी के दिल पर हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर में मिली जीत के बाद देश के लोगों में जुनून पैदा हो गया था। लेकिन अफ़सोस है कि सरकार ने इसका फायदा नहीं उठाया।’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की फौज और ISI का मकदस है कि भारत को कमजोर किया जाए। अगर हमको इन ताकतों को कमजोर करना है तो देश में इत्तेहाद को बरकार रखना पड़ेगा। अगर हम बुलडोज़र के ज़रिए या जबरन या मज़हब के ज़रिए किसी को निशाना बनाएंगे तो हम उन पड़ोसी मुल्क के दहशतगर्द कहीं कामयाब न हो जाए।’ ओवैसी ने कहा कि, पकिस्तान को दोबारा FATF में लाया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार से तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। सदन में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई विपक्षी दल का नेतृत्व करेंगे और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सदन में बोलेंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बोलने की इजाजत दी जाएगी। केरल के सांसद ने अमेरिका और अन्य देशों में एक डेलीगेशन का नेतृत्व किया था।

‘आलोचना ठीक लेकिन, इल्जाम बर्दाश्त नहीं करेंगे ..’, सोशल मीडिया पर जज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करना पड़ा भारी, HC जस्टिस ने लगाई वकील की क्लास

भारत ने सीजफायर पर ट्रंप के दावों को किया खारिज

बता दें कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में भूमिका निभाई थी. जयशंकर ने कहा, ’22 अप्रैल (पहलगाम आतंकी हमला) से 17 जून (संघर्ष विराम की घोषणा की तारीख) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.’ विदेश मंत्री जयशंकर की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा बार-बार किए गए उन दावों के बाद आई है- कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के लिए ट्रेड रोकने की धमकी दी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m