ललित ठाकुर, राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भीषण गर्मी के मौसम के बीच निगम द्वारा लगाए गए वाटर कूलर मयखाने में तब्दील होते नजर आ रहे हैं। निगम की लापरवाही के चलते वाटर कूलरों की हालत कबाड़खाने जैसी हो चुकी है। वहीं शराबियों के लिए कबाड़ की तरह बेकार पड़े वाटर एटीएम मयखाना बन रही है।
बता दें, लोगों को शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजनांदगांव शहर में नगर निगम द्वारा 6 वाटर एटीएम लगाए गए थे। लेकिन रखरखाव के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं, जिसका फायदा शराबियों ने उठाना शुरु कर दिया है। असामाजिक तत्वों के द्वारा वाटर एटीएम को तोड़ दिया गया है। इतना ही नेहीं, बल्कि गंज चौक हार्ड बाजार और रानी सागर क्षेत्र में लगा वाटर एटीएम बंद पड़े वाटर एटीएम के अंदर में शराब, सोडा और डिस्पोजल गिलास पड़े मिल रहे हैं।
शराबियों के अड्डे बनते वाटर ATM
वहीं शहर के गंज चौक हाट बाजार और रानी सागर क्षेत्र में लगा वाटर एटीएम शराबियों के लिए मय खाना बन गया है। शराबी इस वाटर एटीएम के भीतर घुसकर शराब खोरी करते हैं, तो वहीं असामाजिक तत्वों के द्वारा वाटर एटीएम के पूर्जों को क्षति पहुंचाई गई है, तो वहीं कुछ सामानों को चोरी भी कर लिया गया है।
1 साल से बंद पड़े हैं वाटर एटीएम
स्थानीय व्यवसायी सुभाष पारख और सुरेश सिंह राणा का इन वाटर एटीएम पर कहना है कि, यहां वाटर एटीएम तो लगा है, लेकिन बीते 1 वर्ष से बंद ही है। वहीं आसपास और वाटर एटीएम के भीतर भी गंदगी फैली हुई है। इस ओर नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नगर निगम के ठेकेदार को निर्देश:
नगर निगम के मुख्य कार्यपालन अभियंता यूके रामटेक का कहना है कि, शहर में बंद पड़े वाटर एटीएम को चालू करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाट बाजार क्षेत्र का वाटर एटीएम असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है, जिसका सुधार कार्य किया जाएगा।
6 स्थानों में लगाए गए थे वाटर ATM
बता दें, लाखों रुपए खर्च कर नगर निगम द्वारा राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय, नगर निगम परिसर, नया बस स्टैंड, रानी सागर चौपाटी, हाट बाजार और जिला अस्पताल परिसर में वाटर एटीएम स्थापित किया गया है। इनके रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार को दी गई है, लेकिन निगम और ठेकेदार की बेपरवाही के चलते इनमें से अधिकांश वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं।
निगम और कलेक्ट्रेट कार्यालय के वाटर ATM चालू
वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय और नगर निगम परिसर के वाटर एटीएम चालू हैं। इन वाटर एटीएम में 1 रूपये का सिक्का डालने पर लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध होना था, लेकिन भीषण गर्मी के बीच वाटर एटीएम के बंद होने के चलते अन्य क्षेत्रों से शहर में आने वाले लोगों को 15-20 रुपए खर्च कर बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : राधा-कृष्ण मंदिर में लाखों रुपए की चोरी, शातिर चोरों ने पार किए 4 लाख 87 हजार..