नई दिल्ली . दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर जल मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. उन्होंने निर्देश दिए कि 48 घंटे में शिकायतों का समाधान किया जाए. साथ ही, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की.

जल मंत्री ने बताया कि उन्हें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के डी ब्लॉक से दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने लिखा कि अगर दिल्लीवासियों को गंदा पानी मिल रहा है तो यह शर्म की बात है. दिल्लीवालों को साफ पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जल बोर्ड की है. इसलिए लोगों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें ना मिले. गौरतलब है कि दूषित पानी को लेकर जल मंत्री का पत्र उस समय सामने आया है जब सरकार का कहना है कि जल बोर्ड को पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, जल बोर्ड दावा कर रहा है उसके पास पैसे की कमी नहीं है.

जल बोर्ड के सीईओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए जल मंत्री आतिशी ने 48 घंटों के भीतर पानी संक्रमण मुद्दे के समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को इस समस्या के समाधान होने के बाद की कंप्लायंस रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया. इसके अलावा, जल मंत्री आतिशी ने डीजेबी को घटना से सीखने पर जोर दिया, और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

काम बंद करने पर ठेकेदारों के साथ बैठक टली

जल बोर्ड के ठेकेदार भुगतान नहीं मिलने के कारण धीरे-धीरे अपना काम बंद कर रहे हैं. ठेकेदारों के संगठनों ने सरकार को इस बारे में ज्ञापन भी दिया था. सोमवार से पूर्ण रूप से काम बंद करने की चेतावनी दी थी. हालांकि, जल बोर्ड उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा था कि पैसे का इंतजाम करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. तीन महीने से वित्त विभाग वित्त मंत्री के कहने के बाद भी पैसा जारी नहीं कर रहा है. जल बोर्ड के ठेकेदारों ने कहा कि सोमवार को हमारी बैठक होनी थी, लेकिन छुट्टी के चलते नहीं हो पाई. अगली बैठक मंगलवार को हो सकती है.