अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अगर तपती धूप में एक ग्लास ठंडा पानी मिल जाए तो थोड़ी राहत मिल जाती है। वहीं मध्य प्रदेश का एक क्षेत्र ऐसा है जहां नल-जल योजना के घर-घर पानी देने की व्यवस्था होने के बाद ग्रामीणों को नाले में गड्ढा खोदकर दूषित पानी पीना पड़ रहा है।
MP Accident News: छिंदवाड़ा और आगर में 4 लोगों की मौत, खून से लाल हुई सड़कें
मामला कटनी ढीमरखेड़ा के सिलौंडी ग्राम के वार्ड नंबर 5 बंसकार मोहल्ला भारत नगर का है। जहां नल जल योजना का सबमर्सिबल जलने के कारण ग्रामीणों को सूखे नाले में गड्ढा खोदकर दूषित पानी पीना पड़ रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार कलेक्टर से समस्या निराकरण करवाने की गुहार लगाई।
ग्रामीणों का कहना है कि, एक सप्ताह से नल जल योजना का सबमर्सिबल जलने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण सूखे नाले के किनारे गड्ढा खोदकर दूषित पानी पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि, नहाने के बाद जो पानी गड्ढे में भर जाता है उसी पानी को भरकर पीना पड़ता है।
इसके साथ ही नाले के किनारे दो गड्ढे से पानी भरने को लेकर महिलाओं में आए दिन विवाद होता है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के ऊपर भी मनमानी के आरोप लगाते हुए बताया कि, समस्या निराकरण करवाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से समस्या निराकरण करवाने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक