मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। शहरों के अलावा गांवों में भी लोगों को पेयजल और निस्तारी के लिए पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। गांवों में तालाब और जल स्त्रोत सूख चूके हैं। हैंडपंप के भरोसे काम चलाना पड़ रहा है। इधर गर्ल्स हॉस्टल में भी पानी की किल्लत है। छात्राओं को मजबूरी में रात भर जागकर पानी भरना पड़ा।
अनिल सक्सेना, रायसेन। सरकार ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचाने का दावा कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आज भी अनेकों गांव पीने के पानी के लिए तरस रहे है। हालात यह है कि दूर-दूर से पीने का पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं।
सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुस्काबाद में पिछले कई सालों से पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को संघर्ष करना पड़ रहा है। गांव पहाड़ी किनारे ऊंचाई पर बसा है। गांव की महिलाओं को काफी नीचे से पानी को हैंडपंप से भरकर ऊंचाई पर लाना पड़ता है। पानी की एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद करना पड़ती है। गांव में पीने के पानी के लिए पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना की स्वीकृति मिली। जैसे तैसे गांव में पानी की टंकी बनी तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी टंकी शो पीस बनी हुई है। नल जल योजना की पाइप लाइन बिछाई नहीं गई। पीएचई विभाग के ठेकेदार का कोई अता पता नहीं और योजना ठप पड़ी हुई है।
सरकार ने गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए कुछ माह पूर्व ही लाखों रुपए खर्चकर पानी टंकी का निर्माण कार्य किया था। वहीं घरों तक पानी भेजने के लिए पाइप लाइन अब तक बिछाई नहीं गई है।
समीर शेख, बड़वानी। जिला मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल के सामने एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास की छात्राएं रात के अंधेरे में अन्य स्थान से पानी लेकर आते हुए नजर आई। इस मामले में हॉस्टल अधीक्षिका से बात करना चाही लेकिन होस्टल अधीक्षिका मीडिया के कैमरे देख छात्रवास से रफूचक्कर हो गई। वहीं जब एसडीएम घनश्याम धनगर से इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया की मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसके बाद वहां का निरीक्षण भी किया, जिसमें पाया कि होस्टल में पानी की मोटर खराब होने से समस्या आई थी। छात्राओं के साथ कर्मचारी भी थे। समस्या का जल्द निदान कर लिया जाएगा जिससे ऐसी स्थित दोबारा निर्मित न हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें