रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शक्तिपीठ स्थल पीतांबरा पीठ मंदिर पूरी तरह पानी से लबालब है। आलम यह है कि घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा हुआ है। पीतांबरा पीठ का हरिद्रा कुंड भी इस समय पूरी तरह जलमग्न है।
जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते पीतांबरा पीठ में पानी भर गया। पीठ का उत्तर द्वार पूरी तरह से जलमग्न है। श्रद्धालु पानी से निकल कर मंदिर तक पहुंच रहे है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते अब पानी पीठ के मुख्य द्वार तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: Today Weather Alert: भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात, आज भी जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, इन जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट
नगरपालिका की उदासीनता, पानी निकासी की व्यवस्था नहीं
पीतांबरा पीठ के मैनेजर मनोज मुदगिल ने बताया कि हम मोटर लगाकर पानी निकलवा रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है, लेकिन नगर पालिका की उदासीनता के चलते अब तक कोई व्यवस्था नहीं कई गई। मंदिर परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें