रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृहग्राम दशरंगपुर से लगे डोमनपुर गांव में प्राथमिक, मिडिल स्कूल व आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल परिसर में भरे लबालब पानी से बेहद परेशान हैं.

मानसून दस्तक देकर तैयार हुआ है, इधर स्कूल खुलकर भी तैयार हो गए हैं, लेकिन बारिश ने स्कूल को बदहाल कर दिया है. पहली बारिश ने ही शिक्षा विभाग के तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.

इस गांव के स्कूल की हालत किसी से छिपी नहीं है. स्कूल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे पूरे परिसर में पानी-पानी नजर आ रहा है. इसके अलावा कीचड़ और दलदल से बच्चों का चलना मुहाल हो गया है.

अभिभावकों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो इस तरह से पानी भर जाने से न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि बच्चे गंभीर बीमारियों के संक्रमण की चपेट में भी आ सकते हैं, जिसको लेकर पालकों ने चिंता जाहिर की है.

खतरे में नौनिहाल
स्कूल परिसर में लबालब पानी भरा हुआ है. परिसर में ही विद्युत खंभे हैं, जिससे पानी रिसने के कारण खम्बे में करंट प्रवाहित होने का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि परिसर में ही कीचन शेड है, जिसके छत को छूकर विद्युत तार गुजरा है. कई बार बरसात के दिनों में इसके चलते दीवार और छत पर करंट फैल जाता है. यही वजह है कि ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस ओर सुध लेने की मांग की है.

खतरे में जान करके कॉलम में चार लाइन इसको भी जोड़ देना

हद कि बात तो ये है कि यहाँ बच्चों की जान की परवाह किये बगैर स्कूल के बाजू में ही करीब 10-15 मीटर की दूरी पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिससे हर समय बच्चों से लेकर शिक्षकों में खतरे का भय बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि परिसर के खम्बे व ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग विभागीय अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है. इसके बावजूद इस ओर कोई सुध लेने वाला नहीं है, न ही जनप्रतिनिधि और न ही जिम्मेदार अधिकारियों को इधर झांकने की फुर्सत है.