शब्बीर अहमद, भोपाल। उत्तरीय मध्य प्रदेश में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाढ़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. सीएम शिवराज सिंह मीडिया से रूबरू होते हुए बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की. सीएम ने बताया कि प्रदेश के 1225 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.

सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि श्योपुर के 32 गांवों में 1500 लोगों को निकाला गया है. शिवपुरी 2000 लोगों को निकाला गया है. कुल 5950 लोगों को सुरक्षित निकलने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि 1950 लोगों का रेस्क्यू करना अभी भी बाकी है. आज फिर एयरफोर्स लोगों को निकलने में लगी हुई है. सीएम ने कहा कि एयरफोर्स के 5 हेलीकॉप्टर 4 ग्वालियर, 1 शिवपुरी में लगाए गए हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शिवपुरी में बारिश कम हुई है, जलस्तर भी कम हुआ है. 3 हजार लोगों को राहत केंद्र भेजा गया है. कुल 13 राहत कैंप लगाए गए हैं. सीएम ने बताया कि दतिया में वाटर लेवल कम हुआ है. एनएच 13 को सावधानी के लिए बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : मुरैना में नदी के पानी से खेत बने तालाब, किसानों की लाखों की फसल हुई बर्बाद

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया और श्योपुर में बचाव कार्य में आर्मी के 4 कोलम हुए हैं. वहीं सीएम ने चंबल क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि कोटा बैराज बांध से पानी छोड़ने के कारण जल स्तर बढ़ा है, जिससे कई गांव प्रभावित हो सकते हैं.

भिंड औऱ मुरैना में सावधानी के तौर पर गांव खाली करवाया जा रहा है. फोन से सेवाएं ठप जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है. वहीं बाढ़ के चलते शिवपुरी में 7, ग्वालियर में 4 और दतिया में 1 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल मौसम खराब होने के कारण सीएम शिवराज का हवाई दौरा तय नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें : MP हुआ पानी-पानी: ग्वालियर-चंबल संभाग के 1225 गांवों में बाढ़ से हालात खराब, अबतक 12 लोगों की मौत

सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर कोई अप्रिय स्थिति न बने इसलिए समय रहते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के लिए आर्मी कालिंग के अधिकारियों से चर्चा की है. सीएम ने निर्देश दिया है कि मुरैना जिले में नदी से सटे क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. वहीं सीएम के साथ बैठक में मौसम विभाग ने अगाह किया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे एमपी के उत्तरी हिस्से में लगातार बारिश जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : MP में 26 IFS अफसरों का तबादला: APCCF अजीत कुमार श्रीवास्तव को मिली संरक्षण मुख्यालय की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट