रोहित कश्यप, मुंगेली। पीएचई मंत्री रुद्र गुरू के प्रभार वाले मुंगेली जिले में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल है. कांग्रेसी नेता योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइप लाइन कनेक्शन में गुणवत्त्ता की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं.

मामला मुंगेली जिले के सबसे बड़े पंचायत बरेला का है, जहां इस योजना के तहत पंचायत में घरों घर नल-जल का कनेक्शन पहुँचाने के लिए करीब दो करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मौन स्वीकृति से ठेकदार मनमानी कर रहा है. यह आरोप स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लगा रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गुणवत्ता की अनदेखी कर हल्की क्वालिटी का पाइप लगाया जा रहा है, जो कम समय में ही टूट जाएगा.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचन्द्र साहू विभागीय अधिकारियों पर ठेकदार को गलत कार्य के लिए संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार कि जो मंशा है, उसे धरातल पर उतारने में यदि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्ताहीन कार्यों को संरक्षण दे रहे है, और भ्रष्टाचार करने में लगे है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री तक की जाएगी.

वहीं स्थानीय कांग्रेसी जनपद सदस्य लोकेश सिंह बिसेन ने कहा है कि इस कार्य में लगे ठेकेदार एवं विभागीय इस कदर भ्रष्टाचार करने की तैयारी में जुटे है कि मानो यह योजना उनके लिए कमाई का जरिया बन गया हो. तभी तो बरेला में मुख्य मार्ग पर आगे चलकर सड़क चौड़ीकरण होना है, इसके बावजूद पुराने सड़क से लगाकर पाइप लाइन कनेक्शन बिछाया जा रहा है, जिसे आने वाले वक्त में उखाड़ दिया जाएगा. इससे सरकार को लाखों रुपये की क्षति होगी.

कांग्रेसी नेताओं ने मांग किया है कि क्षेत्र में जहाँ भी जल जीवन मिशन योजना का कार्य चल रहा है, वहाँ गुणवत्ता को लेकर जांच समिति गठित कर विशेष रूप से जांच कराई जाए. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अधिकतर पंचायतों में यही हाल है. मामले में पीएचई के कार्यपालन अभियंता संजीव बृजपुरिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि वे इस तरह की शिकायतों की जांच कराएंगे.