नई दिल्ली. विदेशों में नजर आने वाले पानी का संग्रहालय अब भारत में भी हकीकत बनने जा रहा है. यह कहीं और नहीं भारत के केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में जल्द ही ऐसा संग्रहालय खुलने जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, समुद्र में बम ढूंढने के लिए नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आईएनएस कुड्डालोर (माइनस्वीपर) को 30 हजार समुद्री मील के सफर के बाद बीते मार्च में सेवा से हटा दिया गया है. 60 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े इस जहाज को नौसेना ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बतौर उपहार पुडुचेरी को दे दिया है. इसे अब पुडुचेरी के तट 7 किमी दूर  समुद्र में 26 मीटर नीचे संग्रहालय के तौर पर विकसित किया जाएगा. जो लोगों के लिए स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य होगा.

पानी के भीतर इस जहाज में गोताखोर अंदर और बाहर जाने वाले रास्ते पर गाइड करेंगे. इसके अलावा ऊपर समुद्र की सतह पर पानी के बोया (पानी पर तैरने वाला) तैनात किया जाएगा, वहीं जहाज के 2 9 मीटर लंबे मस्तूल पर्यटकों को नाव की सवारी करने की अनुमति देने के लिए बाहर निकल जाएगा. इस पानी के संग्रहालय बन जाने से उम्मीद का जा रही है कि पर्यटनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

आईएनएस कुड्डालोर