दिल्ली। अगर आप सोचते हैं कि गंगा का पानी पवित्र है तो इस गलतफहमी को निकाल दीजिये। गंगा का पानी आपकी जान ले सकता है। ये खुलासा आईआईटी की एक रिपोर्ट में हुआ है।

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद गंगा नदी में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। अब गंगा के उद्गम स्थल के नजदीक गंगोत्री में खतरनाक बैक्टीरिया मिले हैं। खास बात ये है कि इन पर किसी भी दवा का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। ये बैक्टीरिया इतने ताकतवर हैं। इन पर एंटीबायोटिक का कोई असर नहीं होगा।

ये खुलासा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली की एक रिपोर्ट में हुआ है। IIT की रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा के पानी का जो नमूना लिया गया है उसमें ऐसे बैक्टीरिया मिले हैं जो बेहद खतरनाक हैंं।इन पर एंटीबायोटिक दवाओं तक का असर नहीं होता हैै।