रायपुर- प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही नदी, नाले व तालाब सूखने लगे हैं. गांवों में पेयजल और निस्तारी की समस्या खड़ी हो गई है. गांवों की इन समस्याओं को देखते हुए संसाधन विभाग ने जलाशयों के माध्यम से तालाबों में पानी भरना शुरू कर दिया है.

विभाग ने बताया कि वर्तमान में 15 विभिन्न जलाशयों से दो हजार 524 ग्रामों के चार हजार 569 तालाबों में पानी भराव का कार्य किया जा रहा है. इनमें 12 अप्रैल तक 268 तालाबों में पानी भराव का कार्य पूर्ण हो गया है. शेष तालाबों में भी 15 से 20 दिन के भीतर भरने का लक्ष्य रखा गया है.

महानदी नदी से धमतरी, बालोद, रायपुर व बलौदाबाजार-भाटापारा के 766 ग्रामों के एक हजार 307 तालाबों में पानी भराव का कार्य किया जा रहा है. मिनीमाता हसदेव बांगो बांध से कोरबा, जांजगीर-चांपा तथा रायगढ़ के चिन्हाकित तालाबों में पानी भरा किया जा रहा है.

इन जिलों में 847 ग्रामों के एक हजार 658 तालाबों में पानी भराव का कार्य तेजी के जारी है. तांदुला जलाशय से दुर्ग जिले के 212 ग्रामों में, बालोद 110 ग्राम व बेमेतरा जिले के 67 गांवों के तालाबों में पानी भराव का किया जा रहा है.

इसी तरह मनियारी जलाशय से  मुंगेली जिले के 70 गांवों में व खारंग जलाशय से बिलासपुर जिले 75 गांवों के तालाबों में पानी भराव कार्य जारी है. गरियाबंद, महासमुंद व राजनांदगांव जिले के गांवों के तालाबों में पानी भरा जा रहा है.