रायपुर। आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) रायपुर के ट्रामा सेंटर में पानी की किल्लत हो गई. पानी पहुंचाने के तमाम उपाय नाकाम होने के बाद प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को काल किया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से पानी को ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया गया.
फायर ब्रिगेड गाड़ी में लगे मोटर की मदद से पानी को चार मंजिला एम्स भवन के छत तक पहुंचाया गया, जहां से फिर पानी ट्रामा सेंटर तक पहुंचा. इस कयावद से पहले ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए लाए जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. डॉक्टरों के जरिए यह बात प्रबंधन तक पहुंची, जिसके बाद स्थानीय व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया गया. नाकाम साबित होने के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से पानी पहुंचाया गया.