नितिन नामदेव, रायपुर। सुनने में यह आश्चर्यजनक लगे लेकिन हकीकत यह है कि सावन के महीने में राजधानी पानी की किल्लत से जूझ रहा है. डगनिया क्षेत्र में बीते तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा है. पानी के लिए पूरी तरह से निगम पर निर्भर क्षेत्र के हालात को देखते हुए आस-पास के दो स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है. वहीं निगम के इंजीनियर बीते तीन दिनों से समस्या को नहीं पकड़ पा रहे हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए बीती रात वर्तमान और पूर्व पार्षद पानी टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2025 : सावन माह का आज अंतिम सोमवार, शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों का तांता

बता दें कि जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड स्थित डगनिया पानी टंकी की सप्लाई इलाके में शेड के पास जल आपूर्ति के समय एयर रिलीव के दौरान पाइप ब्लास्ट होने से अश्वनीनगर, लाखेनगर, सुंदरनगर, हनुमान नगर, डगनिया, कालोनी, रोहणीपुरम, दौलत एस्टेट, शहनाई गार्डन साहूपारा, कृष्णसखा सोसाइटी, मुकुट नगर, खदान बस्ती और शिक्षक कालोनी क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित रही. बिना सूचना के जल आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं. वहीं वार्ड प्रतिनिधि से जब लोगों ने पानी आपूर्ति को लेकर पूछा तो जवाब मिला टंकी भर रही है. शाम तक आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

स्थानीय रहवासी नेहरू पटेल ने कहा कि अभी तक पानी नहीं पहुंचा. तीन दिनों से इस एरिया में पानी नहीं आ रहा है. स्थिति यह है कि आज स्कूल जाने पर बच्चों को छुट्टी दे दी गई. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. कोई भी अधिकारी सही से जवाब नहीं दे रहा है. बस कह देते हैं कि शेड खराब है. आज सुबह पानी आने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी पानी नहीं आया. इस बात को लेकर जनता में वार्ड पार्षद से लेकर निगम के अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली को लेकर जबरदस्त रोष देखा गया.
पार्षद के सोशल ग्रुप लोगों ने शेयर की परेशानी
लोगों ने अपनी परेशानी वार्ड पार्षद द्वारा बनाये गये सोशल ग्रुप में भी खूब शेयर की, पर उनकी समस्या सुनने वाले वार्ड पार्षद कावड़ यात्रा के कार्यक्रम व्यस्त रहे. जनता की परेशानी सुने जन प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. उनकी अनुपस्थिति में वार्ड प्रतिनिधि ग्रुप में गोलमोल जवाब देते नजर आए. यह स्थिति ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, सुंदर नगर वार्ड और दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के प्रभावित इलाकों में देखने को मिली. पूरे मामले में जोन कमिश्नर ने बताया कि काम चल रहा है. नगर निगम के कर्मचारी समस्या को दूर करने में जुटे हुए हैं. वॉल लगाने का काम चल रहा है. आज शाम तक पानी आ जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें