सुकमा. नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों एक बार फिर फेल कर दिया है. सर्चिंग पर निकली कोबरा 206 वाहिनी की D कंपनी ने एलमागुंडा और मीनपा के बीच जंगल से 5 किलो का आईईडी बरामद कर बड़े हादसे को टालने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईडी लगाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. जिसे सर्चिंग टीम ने विफल कर दिया है. कोबरा 206 वाहिनी के जवानों ने समय पर आईईडी बम को बरामद कर एक बड़े हादसे को टाल दिया है.
इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…
दरअसल, कई बार जवानों के अलावा आमजन और बेजुबान जानवर भी आईडी की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि आईडी बम को बीडीएस की टीम ने को मौके पर ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया. जानकारी के अनुसार कोबरा 206 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत राय और सौरभ यादव के नेतृत्व में सर्चिंग टीम निकली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक