नेहा केशरवानी, रायपुर. राजधानी में मुख्यमंत्री निवास के सामने मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सीएम निवास समेत आसपास के इलाके में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है. सिविल लाइन इलाके में सीएम हाउस, गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री निवास सहित इलाके में आज सुबह से ही नगर निगम ने पानी सप्लाई बंद कर दी है. मुख्य पाइपलाइन से इंटर कनेक्शन करने के लिए खुदाई के दौरान देर रात पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. इसके चलते हजारों लीटर पानी बेकार बह चुका.

सीएम हाउस के ठीक सामने पाइपलाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है. देर रात से इन्टरकनेक्शन का काम शुरू कर दिया गया था. वहां काम कर रहे एजेंसी वालों के मुताबिक इन्टरकनेक्शन के लिए रात को काम शुरू कर दिया गया था. खुदाई के दौरान मुख्य पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा था इसलिए पाइपलाइन जोड़ने में वक्त लग रहा है. बता दें कि सीएम हाउस के सामने सुबह से ही पानी बह रहा था. इसके चलते पूरे इलाके में पानी की सप्लाई निगम ने बंद की है. इसकी सूचना पहले दे दी गई थी. सिविल लाइन इलाके में सीएम हाउस, गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री निवास सहित इलाके में आज सुबह से ही पानी सप्लाई बंद है.

2 घंटे में पूरा कर लेंगे काम: अपर आयुक्त
नगर निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि यह काम 2 घंटे के भीतर पूरा कर लेंगे. पाइपलाइन बहुत दिन से इफेक्टेड था. इंटरकनेक्शन के बाद सिविल लाइन में पानी की सप्लाई व्यवस्थित हो जाएगी. पानी बहाव को लेकर उन्होंने कहा कि सप्लाई बंद करने के बाद जो पानी रह जाता है वो बह रहा था. पाइप को कटिंग किए थे, पानी बाहर फेंकने की व्यवस्था कर रखे हैं. पाइपलाइन काफी बड़ा है इसलिए वॉल बंद करने के बाद पानी बह रहा था.

देखें वीडियो –