नई दिल्ली . यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. खासतौर से उत्तरी एवं दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में कम दबाव से पानी की आपूर्ति होगी. इन क्षेत्रों में दिल्ली जल बोर्ड टैंकरों से पानी की आपूर्ति करेगा.

बोर्ड के अनुसार, वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयत्र में यमुना के पानी का इस्तेमाल होता है. अभी पानी मे अमोनिया की मात्रा बढ़ी हुई है. इसके चलते दोनों ही संयत्रों में पानी का उत्पादन 30 तक कम हो रहा है.

जल बोर्ड के मुताबिक दो दिन से अमोनिया के कारण वजीराबाद और चंद्रावल प्लांट पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहा. यमुना में अमोनिया का स्तर 2.3 बना हुआ है. सीएससी के बाद प्लांट में अमोनिया का स्तर घटकर 1.6 तक पहुंच पाया है. यह स्तर 1.2 होने के बाद ही प्लांट पूरी क्षमता से काम कर सकेगा.

उम्मीद की जा रही है कि बुधवार दोपहर तक अमोनिया का स्तर कुछ कम हो सकता है. उसके बाद ही पानी का उत्पादन सामान्य हो सकता है. इसके अलावा भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग की सफाई का काम बुधवार से शुरू होगा. इस कारण पूर्वी व दक्षिणी-पूर्व दिल्ली में दो दिन तक आपूर्ति बाधित रहेगी.

यहां परेशानी की आशंका

सिविल लाइंस, हिन्दू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोलबाग, पहाड़गंज, राजेन्द्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अम्बेडकर नगर, प्रह्लादपुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीर पुरी, मूलचंद, साउथ एक्स आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. टैंकर से पानी मंगवाने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1916/23527679 पर संपर्क कर सकते हैं.