लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गंगाजल परियोजना के तहत बना 2.5 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक धराशाई हो गया. लगभग दो साल पहले ही यह पानी की टंकी बनी थी. मलबे में दबकर युवती सरिता गोस्वामी सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं. अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. दर्जन भर से अधिक वाहन भी मलबे में दबे हैं. बचाव अभियान जारी है. इसको लेकर सीएम योगी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

धमाके के साथ गिरी पानी की टंकी में दबने से महिला सहित दो की जान चली गई. 2021 मे 6 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी गिरने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एफआईआर के आदेश दिए है. सवाल यह उठ रहा है कि तीन साल पूरे होने से पहले ही यह टंकी गिर गई और लोग हताहत हो गए. जल निगम ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. आगरा की कार्यदायी संस्था एसएम कंस्ट्रक्शन के खिलाफ तहरीर दी गई है.

इसे भी पढ़ें – पानी की टंकी गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की हुई मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सांसद हेमा मालिनी ने जताया दुख

हादसे को लेकर सांसद हेमा मालिनी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की शिकायत वह पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे. सीएम योगी से इस हादसे के संबंध में मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि हादसे की निष्पक्ष जांच होगी. मृतकों को परिजनों को इंसाफ मिलेगा. सांसद हेमा मालिनी ने हादसे पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें अपने प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा से इस हादसे की जानकारी हुई. पूरी रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक