दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पेयजल के लिए बनाए गए ओवरहेड टैंक अब खतरे का सबब बन चुके हैं। 30 साल की मियाद पूरी कर चुके ये टैंक अब 32 साल पुराने हो चुके हैं और जर्जर हालत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत या नए टैंक नहीं बनाए गए तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

बुरहानपुर जिले के ग्राम पातोंडा और बोरगाव पंचायत के ये ओवरहेड टैंक, जो कभी पूरे गांव को पानी पहुंचाने का मुख्य साधन था। अब खतरे का कारण बन गया है। टैंक की दीवारों में दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। लोहे की छड़ें बाहर निकल आई हैं और ऊपर का ढांचा जर्जर हो चुका है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये टैंक कभी भी गिर सकता है। खास बात यह है कि इसी टैंक के नीचे पंचायत भवन और पास में ही एक स्कूल भी है। जहां रोजाना दर्जनों बच्चे पढ़ाई करने पहुंचते हैं। वहीं स्कूल के आचार्य का कहना है कि “साहब, हमने कई बार पंचायत और पीएचई विभाग को बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर टंकी गिर गई तो बड़ा हादसा हो जाएगा।”

ये भी पढ़ें: 90 डिग्री ब्रिज के बाद इंजीनियरों का एक और कारनामा! मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई इतनी कम कि नहीं निकल पा रहे वाहन, अब खोद रहे सड़क

यही हाल ग्राम बोरगांव का भी है। पातोंडा सरपंच का भी इस टंकी को लेकर कहना है कि यह जर्जर हो चुकी है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के कुछ लोग इसका निरीक्षण करके गए थे। ग्रामवासियों और सरपंच के अनुसार, इन टंकियों को बने हुए करीब 32 साल हो चुके हैं, जबकि इनकी औसत मियाद केवल 30 साल मानी जाती है। इसके बावजूद विभाग की ओर से न तो मरम्मत कराई गई और न ही नई टंकियां बनाई गईं। गांव के लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: Exclusive: इंदौर आरटीओ में दलालों का बोलबाला, ऑनलाइन सिस्टम सिर्फ दिखावा, बिना एजेंट एक कदम भी नहीं चलता काम, जल्द लल्लूराम डॉट कॉम करेगा उन भ्रष्ट अधिकारियों का पर्दाफाश 

फिलहाल इस मामले में पीएचई विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं पीएचई विभाग के एसडीओ भारत मंडलोई का कहना है कि टीम भेजकर जांच कराएंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है ? अब देखना होगा कि संबंधित विभाग कब जागता है और इन जर्जर टंकियों को हटाकर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H