चंद्रकांत/बक्सर: जिले के सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत के स्थानीय मध्य विद्यालय में इन दिनों विद्यार्थियों के सामने नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है. विद्यालय में जल जमाव हो जाने के कारण विद्यार्थियों को मजबूरी वश दुर्गंध के बीच बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिससे कि उनके बीमार होने तथा जलजमाव में प्रवेश कर आने जाने से विषैले जीव-जंतुओं के काटने का भी खतरा बना रह रहा है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के साथ ही स्थानीय मुखिया का कहना है कि इस पर प्रशासन का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है.
विद्यालय में हुआ जलजमाव
दरअसल, गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नालियों का पानी लोगों के घरों में प्रवेश करता रहता है. इसी बीच बारिश का मौसम शुरु हो जाने के बाद स्थिति और भी बिगड़ गई है और अब नालियों के माध्यम से पानी नीचे निचले घरों में प्रवेश करने लगा है. विद्यालय का भवन और परिसर भी नीचे है, ऐसे में सबसे पहले जल जमाव वहीं हो जाता है.
हर साल सामने आती है यह समस्या
इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में हर साल यह समस्या सामने आती है. पिछले कई वर्षों से जल निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर विद्यालय में प्रवेश करता है. बरसात के दिनों में यह परेशानी काफी बढ़ जाती है. इस मामले को लेकर स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति बनी रही, तो बच्चे बीमार हो जाएंगे. निश्चित रूप से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए.
दुर्गंध से काफी परेशान है लोग
स्थानीय मुखिया इम्तियाज अंसारी ने बताया कि गांव के कई गड्ढों का अतिक्रमण कर लिया है, जिनमें नाली का पानी जाता था. इस वजह से नाली का पानी इधर-उधर फैलने लगता है. सड़क पर जल जमाव तो सालों भर बना रहता है, लेकिन बरसात के दिनों में गंदा पानी घरों में भी प्रवेश करने लगता है. विद्यालय जाने वाले विद्यार्थी पहले सड़क पर व्याप्त जलजमाव से होकर किसी तरह विद्यालय पहुंचते हैं, लेकिन यहां भी जलजमाव और उससे निकलने वाली दुर्गंध से वह काफी परेशान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें