WhatsApp का नया बीटा वर्जन एंड्रॉइड के लिए 2.24.4.23 एक रीडिजाइन स्टेटस टैब प्रदान करता है. जिसके जरिए यूजर्स एक्सीपीरियंस बेहतर होगा. गूगल प्ले स्टोर के जरिए उपलब्ध यह अपडेट, स्टेटस अपडेट देखने के लिए एक नया इंटरफेस प्रदान करता है, जो ऐप के अंदर आसान एक्सेस और बेहतर नेविगेशन पर फोकस करता है.
अपडेटेड इंटरफेस, स्टेटस अपडेट दिखाने के तरीके को बदलता है. पिछले होरिजोंटल लेआउट और प्रोफाइल फोटो आइडेंटिफिकेशन से हटकर नया डिजाइन ज्यादा आसान है. अब यूजर्स पहले शेयर किए गए स्टेटस के थंबनेल प्रीव्यू के जरिए अपडेट टैब के टॉप पर स्टेटस अपडेट ट्रे से सीधे स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू कर सकते हैं. यह हर बार स्टेटस अपडेट को खोले बिना कंटेंट पर क्विक व्यू प्रदान करता है.
बनेगा फेसबुक-इंस्टा जैसा बॉक्स
अभी जो गोल-गोल घेरे दिखते हैं, उनकी जगह कार्ड जैसे डिब्बे आ जाएंगे. ये डिब्बे कुछ-कुछ फेसबुक ऐप जैसे दिखेंगे. इससे ना सिर्फ स्टेटस अपडेट देखना आसान हो जाएगा, बल्कि ये बदलाव व्हाट्सएप को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसा बना देगा, जो कि एक ही कंपनी के हैं.
अभी सिर्फ टेस्टर्स के लिए
ध्यान दें कि अभी ये बदलाव सिर्फ टेस्टिंग के लिए है और अभी सबके लिए नहीं आया है. भले ही आप व्हाट्सएप का सबसे नया बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हों, आपको ये बदलाव अभी नहीं दिखेंगे. ये बदलाव आने वाले समय में ही सबके लिए आएंगे.
लॉक स्क्रीन से ब्लॉक कर सकेंगे स्पैम कॉल
वॉट्सऐप ने हाल में सिक्योरिटी से जुड़ा एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है. इस फीचर की मदद से यूजर फोन की लॉक स्क्रीन से ही स्पैम कॉल और मेसेजेस को ब्लॉक कर सकते हैं. इस फीचर के लिए आपके फोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें