Wayanad By Election Result Live: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. प्रियंका गांधी यहां पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी तरफ, बीजेपी ने युवा नेता नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. इसके अलावा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने सत्यन मोकेरी को उतारा है. देखना है कि इस जंग में किसकी जीत होती है.

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी आगे चल रहीं हैं. राहुल गांधी आम चुनावों में यहां से जीते थे, लेकिन उनके सीट छोड़ने के बाद यह खाली हुई और यहां उपचुनाव हुआ.

वायनाड में प्रियंका गांधी 52 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

– नव्या हरिदास ने मतगणना पर कहा, ‘हमारे पास अगले 5 वर्षों में लागू करने के लिए स्पष्ट योजनाएं हैं। अगर लोगों को वायनाड भूमि के विकास में दृढ़ विश्वास है, तो वे NDA को समर्थन देंगे.’

वायनाड में लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 के आम चुनाव में दो सीटों से लड़े थे. उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा और जबरदस्त मार्जिन से जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ दिया था.