Kerala Landslide: नदी में तैरते शव, टूटी हुईं सड़के और ब्रिज और सैकड़ों घरों का बिखरा मलबा…. ये तबाही भरा नजारा केरल के वायनाड (Wayanad Landslide) का है। यहां सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात वायनाड में आए तीन लैंडस्लाइड ने 4 गावों के 200 से अधिक घरों को अपना निवाला बना लिया। हादसे में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 300 से अधित लोग लापता हैं। मलबे में सैकड़ों लोगों दबे हुए हैं। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा सेना ने पूरी तरह संभाल लिया है। कन्नूर से आर्मी के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है। इसमें मेडिकल टीम भी शामिल है। इसके अलावा एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया है। वहीं सेना रेस्क्यू अभियान चला रही है।


11 रुपये में हग, 115 रुपये में Kiss… यहां किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड, जानिए – Street Girlfriend Service

हादसे पर पीएम मोदी और वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है।

Rahul Gandhi को याद आई महाभारत: अभिमन्यु, कर्ण, शकुनि और अश्वत्थामा… का नाम लेते हुए 21वीं सदी के ‘चक्रव्यूह’ का जिक्र करते हुए PM मोदी को क्या-क्या नहीं कह डाला- 21st century ‘Chakravyuh’

वायनाड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार को तड़के 4 घंटे में 3 बड़े लैंडस्लाइड हुए। भूस्खलन की चपेट मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा आ गए। इन गांवों के सैकड़ों घर भूस्खलन के चलते मलबे में दब कर तबाह हो गए। अकेले चूरलमाला में 200 घरों को नुकसान पहुंचा है।

Kangana Ranaut On Muharram: मुहर्रम पर खून से सने मुस्लिमों का Video शेयर कंगना रनौत ने लिखा कुछ ऐसा की मच गया बवाल, बोलीं- ‘हिंदुओं को भी इस तरह के…’ 

दी में बहते मिले 6 शव

मनोरमा न्यूज के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि अट्टामाला में ग्रामीणों को नदी में बहते हुए 6 शव मिले हैं। वहीं, सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं। भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित चूरलमाला हुआ है। यहां घरों के बाहर खड़े वाहन, दुकानें और घर भूस्खलन की चपेट में आ गए।

Vikas Divyakirti-Avadh Ojha: विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘वो छात्रों को Sweet Poison की तरह…’- Delhi IAS Coaching Incident

आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

केरल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया है कि हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं और वायुसेना को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया है। सीएमओ ने कहा, “भारी बारिश के बाद वायनाड में भूस्खलन हुआ है. हेल्थ डिपार्टमेंट- नेशनल हेल्थ मिशन ने कंट्रोल रूम खोल दिया है और आपातकालीन सहायता के लिए 9656938689 और 8086010833 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच रवाना हो गए हैं।

Wayanad Landslide: वायनाड में तीन बार आए लैंडस्लाइड में 4 गांव बहे, 50 से ज्यादा की मौत, 450 से अधिक लोग लापता, सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन संभाला

मलबे में दबे हो सकते हैं सैकड़ों लोग: केएसडीएमए

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। केएसडीएमए ने बताया कि बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है। प्रभावित इलाकों के लोगों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा है लगातार जारी भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H