Wayanad Landslide: केरल (Kerala Landslide) के वायनाड में भूस्खलन (Wayanad Landslide) ने भारी तबाही मचाई है। इस तबाही में 320 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुरी है। वहीं 250 से अधिक लोग लापता है। सेना अभी भी रेसेक्यू अभियान चलाकर लोगों को खोजने में जुटी हुई है। वहीं वायनाड त्रासदी में भारतीय सेना (Indian Army) के कार्यों से प्रभावित होकर तीसरी क्लास के एक छात्र से सेना को पत्र लिखा (Third class Student Wrote Letter To Indian Army) है। पत्र में बच्चे ने भारतीय जवानों के कार्यों के दिल खोलकर तारीफ की है। वहीं सेना ने भी इस पत्र पर अपना जवाब बच्चे को दिया है।
केरल के एक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले रेयान ने सैनिकों को ये पत्र मलयालम में लिखा। सेना ने भी रेयान के इस लेटर का जवाब दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर और सेना के जवाब पर यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि मुश्किल वक्त में इस तस्वीर को देखना काफी खुशी देने वाला है।
पत्र में क्या लिखा?
रेयान ने पत्र में लिखा, ‘डियर इंडियन आर्मी, मेरे प्यारे वायनाड में भूस्खलन ने भारी विनाश किया है। मलबे में फंसे लोगों को रेस्कयू करते हुए आपको देखकर मुझे काफी गर्व और खुशी हुई। वो वीडियो देखा जिसमें आप भूख मिटाने के लिए बिस्किट खा रहे हो और पुल का निर्माण कर रहे हो। इस दृश्य ने काफी प्रभावित और प्रेरित किया. मैं भी एक दिन भारतीय सेना में शामिल होकर अपने देश की रक्षा करूंगा।
सेना ने दिया ये रिप्लाई
इंडियन आर्मी ने रेयान के लेटर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। लेटर को शेयर करते हुए लिखा, ‘डियर रेयान, आपके दिल से निकले शब्दों ने हमारे गहराई से छुआ है। विपत्ति के समय में आशा की किरण बनना हमारा लक्ष्य होता है और आपका ये पत्र हमारे इस मिशन की पुष्टि कर रहा है। आप जैसे हीरो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरणा देते हैं। हमें उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब आप सेना की सर्दी पहनकर हमारे साथ खड़े होंगे। हम साथ खड़े होकर अपने देश को गौरवान्वित करने का काम करेंगे। युवा योद्धा, धन्यवाहद आपके साहर और प्रेरणा के लिए।
16 घंटों में बनाया 190 फीट लंबा ब्रिज
केरल के वायनाड में आई भीषण आपदा के बाद भारतीय सेना के जवान वहां दिन-रात राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान अपने हाथों में ले ली है। सोशल मीडिया पर भी सेना के जांबाजी और राहत कार्य करने के उनके तरीकों की वाहवाही हो रही है। सेना के जवानों ने महज 16 घंटे में उफनती नदी पर 190 फीट लंबा बेली ब्रिज बना दिया। जिसको देखकर हर कोई हैरान है। सेना ने रिकॉर्ड समय में इस पुल का बनाकर तैयार किया है। पुल का निर्माण बुधवार रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ और गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक पूरा हो गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें