Wayanad By-election: केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यह शाम 5 बजे तक चलेगा। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने राजनीति कैरियर की शुरुआत कर रही है। प्रियंका का मुकाबला भाजपा की ओर से नव्या हरिदास (Navya Haridas) और लेफ्ट गठबंधन LDF से सत्यन मोकेरी (Sathyan Mokeri) से है। हालांकि प्रियंका गांधी और बीजेपी नव्या हरिदास के बीच सीधे मुकाबले की बात कही जा रही है।

Jharkhand Election Phase-1 Voting: झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग शुरू, पूर्व CM चंपई सोरेन समेत 683 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के इस सीट को छोड़कर रायबरेली सीट चुनने की वजह से हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। राहुल ने रायबरेली और वायनाड दो सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीते थे।

‘इस्लाम अपनाने को तैयार थे बीआर आंबेडकर…’, कांग्रेस नेता के दावे के बाद मचा बवाल- Bhimrao Ambedkar 

वायनाड सीट संयुक्तं लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का गढ़ मानी जाती है। 2019 में राहुल गांधी वायनाड से ही संसद पहुंचे थे। 2024 में राहुल वायनाड और रायबरेली दोनों जगह ‘जीते। इसके बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया। अब, उपचुनाव में भी कांग्रेस दबदबा कायम रखना चाहती है।

‘…तो पाकिस्तान लाहौर नहीं लखनऊ तक होता, एहसान मानिए मुसलमानों कि…’, पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब का भड़काऊ बयान- Mohammad Adeeb 

14 लाख मतदाता करेंगे 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का सक्रिय संसदीय राजनीति में कदम रखने का सपना पूरा होगा या नहीं, इसका फैसला वायनाड के मतदाता आज उपचुनाव में करेंगे। राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने की वजह से यहां हो रहे उपचुनाव में करीब 14 लाख मतदाता 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। साथ ही, केरल में चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H