WBBL 2024: बिग बैश के 10वें सीजन में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स समेत कुछ छह प्लेयर नजर आने वाली हैं. यह सभी अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं.

WBBL 2024: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. क्रिकेट मैचों की भरमार के बीच आज से ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 10वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. 8 टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट रोचक होने वाला है, क्योंकि इस में भारत की 6 स्टार खिलाड़ी भी जलवा दिखाने को बेताब हैं.  पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स का मुकाबला पिछली बार की उपविजेता टीम ब्रिस्बेन हीट से होगा.

पहले दिन 3 मैच होना है

आज से ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं का बिग बैश लीग का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है. पहले दिन 3 मैच होना है. भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला सुबह 8:10 बजे, दूसरा मैच 11:40 बजे और तीसरा मैच दोपहर 3 बजे से होगा.

WBBL 2024 में यह छह भारतीय क्रिकेटर्स दिखाएंगी जलवा

  1. शिखा पांडे-ब्रिस्बेन हीट
  2. जेमिमा रोड्रिग्स- ब्रिस्बेन हीट
  3. स्मृति मंधाना- एडिलेड स्ट्राइकर्स
  4. दीप्ति शर्मा- मेलबर्न स्टार्स
  5. यास्तिका भाटिया- मेलबर्न स्टार्स
  6. दयालन हेमलता- पर्थ स्कॉर्चर्स

WBBL के 10वें सीजन में  की सभी टीमें

एडिलेड स्ट्राइकर्स
ब्रिस्बेन हीट
मेलबर्न स्टार्स
मेलबर्न रेनेगेड्स
पर्थ स्कॉर्चर्स
सिडनी थंडर्स
सिडनी सिक्सर्स
होबार्ट हरिकेंस

कब से कब तक चलेगा WBBL 2024-25

महिलाओं का बिग बैश लीग 27 अक्टूबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगा. इस दिन खिताबी मुकाबला खेला जाना है. इस दौरान कुल 43 मैच खेले जाएंगे. 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारत में कैसे लाइव देख सकेंगे  WBBL 2024-25 के मैच?

अगर आप भारत में WBBL के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार ऐप पर भी मैच स्ट्रीम होंगे.