WCL 2025 Final: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। शनिवार को एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हराया। एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया।

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, लेकिन कमज़ोर फिनिश

पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने 76 रन की शानदार पारी खेली, जबकि उमर अमीन 36 रन पर नाबाद लौटे। आसिफ अली ने 28 और शोएब मलिक ने 20 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि डुआने ओलिवियर को एक विकेट मिला।

डिविलियर्स का क्लासिक शो, डुमिनी ने निभाया साथ

196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 16.5 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया। एबी डिविलियर्स ने क्लासिकल और आक्रामक बल्लेबाज़ी का मिश्रण दिखाते हुए 26 छक्के और 46 चौको की मदद से नाबाद 120 रन ठोक डाले। उनका साथ दिया जेपी डुमिनी ने, जिन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 145 रन की अटूट साझेदारी हुई।

डिविलियर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।

भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले होने थे – एक ग्रुप स्टेज और एक सेमीफाइनल में। लेकिन भारत ने दोनों बार मैदान में उतरने से इनकार कर दिया। ग्रुप मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए। सेमीफाइनल में भी भारत की गैरमौजूदगी के कारण पाकिस्तान को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया।

WCL – रिटायर्ड क्रिकेटरों की ग्लोबल लीग

WCL एक निजी T20 क्रिकेट लीग है, जिसमें दुनिया भर के रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इस लीग में 6 टीमें शामिल हैं – इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज। इसका आयोजन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की कंपनी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सहयोग से हो रहा है।

गौरतलब है कि यह WCL का दूसरा सीज़न था। पिछले साल भारत चैंपियन बना था, जबकि इस बार साउथ अफ्रीका ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H