कुमार इंदर, जबलपुर। भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्री यदि यह सोच रहे हैं कि, वह ट्रेन में सबसे सेफ जर्नी पर है, तो यह बात पूरी तरह से गलत होगी। जी हां क्योंकि जिस तरह से ट्रेनों में सांपों के निकलने का सिलसिला चल पड़ा है, उससे एक बार फिर से ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं।
READ MORE: RGPV में एक और घोटाला: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर बड़ा घपला, ABVP छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई की मांग
ताजा मामला जनशताब्दी एक्सप्रेस का है, जिसमें AC कोच में एक सांप निकल आया, सांप को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन भोपाल से चलकर जबलपुर आ रही थी। तभी एक एसी कोच में सांप निकल आया। सांप को देखते ही यात्रियों में खलबली मच गई। जैसे ही इस बात की सूचना ट्रेन के स्टाफ को लगी ट्रेन को रोक कर बाकायदा ट्रेन की चेकिंग की गई। लेकिन जब तक चेकिंग की जाती, तब तक सांप लोगों की आंखों से ओझल हो चुका था। ट्रेन की काफी चेकिंग के बाद जब रेलवे के स्टाफ ने ये तस्दीक कर ली कि सांप कोच में नहीं है, उसके बाद ट्रेन को किसी तरह से रवाना किया गया। लेकिन इस दौरान कोच के यात्री पूरे सफर के दौरान दहशत में रहे।
सांप निकालने का नहीं है यह पहला मामला
आपको बता दे की ट्रेनों में इस तरह से सांप निकलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले यदि हम बात करें तो 25 सितंबर को दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में भी एक सांप निकला था। अजमेर से चलकर जबलपुर आने वाली दयोदय एक्सप्रेस जिसका गाड़ी नंबर 12182 था, उसके एसी कोच में सांप बैठा हुआ था। इसके बाद ट्रेन को कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर डेढ़ घंटे तक रोक कर तलाशी ली गई थी। जब काफी मशक्कत के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आया तो आखिरकार यात्री को दूसरे कोच में शिफ्ट करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया था। उससे पहले 22 सितंबर को भी गरीब रथ के ही AC कोच एक सांप निकाला था। गरीब रथ जबलपुर से चलकर मुंबई जा रही थी तभी ऐसी कोच में सांप निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद ट्रेन को कसारा रेलवे स्टेशन पर रोककर कोच की चेकिंग की गई और काफी देर बाद ट्रेन को रवाना किया गया था।
READ MORE: अब बंगलों में रहने वाले कुत्तों पर बदमाशों की नजर: कई दिन रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज
WCR जोन की ट्रेनों में ही निकल रहे हैं सांप
आपको बता दे कि सांप निकलने के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, सभी ट्रेन WCR यानी पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत ही चलने वाली है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या WCR जोन में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है। क्या इस जोन से चलने वाली ट्रेनों को मेंटेनेंस उस लेबल का नहीं है। क्या ये सांप चादर और कंबल से निकलकर ट्रेनों के कोचों तक पहुंच रहे हैं। सवाल ये भी क्या RPF और GRPF के जवान सिर्फ यात्रियों को चमकाने के लिए ही ट्रेनों में चेकिंग करते हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर ट्रेनों में सांप कहां से आ रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक