आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने विजय माल्या की जन्मदिन पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है. ललित मोदी ने मजाकिया अंदाज में दोनों को ‘भारत के सबसे बड़े भगोड़े’ कहा है. वीडियो देखते ही देखते अपने बेबाक और विवादास्पद लहजे के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारत में आर्थिक अपराधी घोषित विजय माल्या और ललित मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ललित मोदी खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कह रहा है। वीडियो माल्या के जन्मदिन का है। इसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को खुद पोस्ट किया है। मीडिया में खबर 23 दिसंबर को आई।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी लंदन में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ललित मोदी व्यंग्य करते हुए खुद को और माल्या को ‘भारत के सबसे बड़े भगोड़े’ कहते सुने जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर इसे देश का मजाक उड़ाने के रूप में देखा जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में ललित ने लिखा- चलो, फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए। जलन के साथ देखते रहिए। वहीं, माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।  जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या. लव यू.’ इससे भगोड़े कारोबारी के साथ उनकी दोस्ती का खुला प्रदर्शन साफ ​​झलकता है. ललित मोदी ने अपने घर पर रखी इस पार्टी को शानदार और ग्रैंड बताया था. दुनिया भर के दोस्त इसमें इकट्ठे हुए थे. माल्या को ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ बताया था. पूर्व शराब कारोबारी के 70 साल पूरे होने पर उन्होंने माल्या को सुख-समृद्धि की शुभकामनाएं दीं.

माल्या 2016 से ब्रिटेन में है और 2019 में उसे आधिकारिक तौर पर भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। वहीं, ललित मोदी 2010 से विदेश में रह रहा है और उस पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े गंभीर आरोप हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को माल्या से पूछा है कि वह भारत कब लौटेंगे। कोर्ट ने कहा कि बिना भारत आकर अदालत के अधिकार क्षेत्र में आए, माल्या की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी। माल्या ने फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट और खुद को भगोड़ा घोषित करने के फैसले को चुनौती दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m